यह हैप्पीनेस कोर्स इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद एवं आस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय में मैककॉम्स स्कूल ऑफ बिजनेस में पुरूस्कार विजयी क्लास संचालित करने वाले प्रो. राज रघुनाथन (उर्फ डा. हैप्पी-र्स्माट) द्वारा विकसित किया गया है। यह कोर्स विभिन्न क्षेत्रों की सामग्री, जिसमें मनोविज्ञान, तंत्रिका विज्ञान और व्यवहार निर्णय सिंद्धांत शामिल है, के आधार पर खुश एवं तृप्त जीवन जीने का एक व्यवहारिक एवं परीक्षण् किया हुआ नुस्खा प्रदान करता है।
(Edited by Course Admin - original submission बुधवार , 22 अप्रेल 2020, 11:42 अपराह्न)